खगड़िया (KHAGADIYA ) मुफसिल थाना के कुतुबपुर चौक के पास एक बेल्डिंग दुकान में  आग लग गयी. दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग लग गयी थी. गैस सिलेंडर की विस्फोट होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों और प्रशासनिक मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी तरह का जान माल का कोई नुकसान  नहीं हुआ. पुलिस और दमकल की गाड़ियां समय पहुंचने से आगजनी की स्थिति को बेकाबू होने से बचा लिया गया. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )