पटना (PATNA )बिहार में तीसरे चरण की मतगणना रविवार सुबह से ही जारी है.पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के 35  जिलों के 50  प्रखंडों के नतीजे रविवार को शाम 6 बजे तक घोषित किये जाएंगे.रविवार की सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतगणना जारी रहेगी.औरंगाबाद जिले के किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज के मतगणना केंद्रों के बाहर दो प्रत्याशियों के समर्थक की  एंट्री  के लिए आपस में ही भिड़ंत  हो गयी .हालाकि सुरक्षाकर्मियों के द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है.

मुखिया प्रत्याशी ने  48  वोटों से  की जीत  दर्ज 

नालंदा जिले के खजुरा पंचायत से महेंद्र सिंह ने लगातार तीसरी बार मुखिया पद के लिए चुनाव में जीत दर्ज की है.महेंद्र सिंह की जीत का अंतर 48 वोटों का है.अलग अलग जिलों में  मतगणना जारी है.गया,आरा ,नवादा ,रोहतास ,मुंगेर समेत 35  जिलों में मतगणना जारी है.मतगणना केंद्रों पर भरी सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.   
अंदर सभी का प्रवेश को वर्जित रखा गया है.पास होने पर ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )