खगड़िया (KHAGADIYA )बिहार में तीसरे चरण का मतगणना जारी है. खगड़िया में मतगणना कर्मियों को ड्यूटी के दौरान ख़राब खाना दिया जा रहा है.मतगणना कर्मियों ने सरकार पोल खोल दी है.खाने में पूड़ी सब्जी दी जा रही है.पूड़ी सब्जी की गुणवत्ता में खराबी होने के कारण कर्मियों में नाराजगी जारी है.
मतगणना ड्यूटी में मिले पैसों का इलाज में ही खर्च करना होगा
पूड़ी सब्जी ख़राब और बदबूदार दिया जा रहा है.12 घंटे की ड्यूटी भी इसी पूड़ी सब्जी के सहारे की जा रही है.ऐसा खाना के साथ साथ ड्यूटी का निर्वाहन कैसे संभव है यह गंभीर बातें मतदान कर्मियों ने कही है.मतगणना की ड्यूटी में मिलने वाले पैसों का उपयोग इलाज में ही करना होगा.
Recent Comments