पटना (PATNA ) : बिहार उपचुनाव में राजद ने चुनाव स्टार प्रचारक का लिस्ट जारी कर दिया है. जनता दल यूनाइटेड ने भी अपने स्टार प्रचारकों का लिस्ट जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए वेबसाइट पर लिस्ट को अपलोड कर दिया है. उस लिस्ट में स्टार प्रचारकों के नाम में CM नीतीश कुमार का नाम पहले स्थान पर है. दूसरा नाम पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का है. तीसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नाम को शामिल किया गया है. पार्टी  में वरीयता के अनुसार नाम को शामिल किया गया है. 

ये भी हैं शामिल

प्रचारकों की लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, राजयसभा संसद रामनाथ ठाकुर,मंत्री अशोक चौधरी,लेसी सिंह,मदन साहनी,सुनील कुमार,जयंत राज,सुनील कुमार,नरेंद्र  नारायण यादव,विद्या सागर निषाद,देवेश चंद्र ठाकुर,माहेश्वरी हजारी,मुहमद अली अशरफ फातमी आदि शामिल हैं. जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए पार्टी के वरीय नेताओं के नाम को शामिल नहीं किया गया है. इस लिस्ट में पार्टी के वैसे नेताओं का नाम शामिल किया गया है जो दोनों सीटों पर जातीय समीकरण पर फिट बैठते हैं. 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची  ब्यूरो )