पटना (PATNA) लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पटना के गांधी मैदान में जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया है. छात्र संगठन जनशक्ति परिषद् की ओर से सैकड़ो लोग मौजूद रहे. इसके बाद छात्र जनशक्ति परिषद् का झंडा लेकर तेजप्रताप पद यात्रा करेंगे.
जन -जन तक पहुंचाएंगे जेपी के विचार
छात्र जनशक्ति परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव के मुताबिक इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में युवा शामिल होंगे. जेपी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना मुख्य उदेश्य है. इसके बाद तेजप्रताप यादव चरखा समिति पर भी चर्चा करेंगे. पद यात्रा में छात्र जनशक्ति परिषद् का झंडा लेकर शामिल होंगे. पद यात्रा में गाँधी मैदान से एक्जीबिशन रोड, पीरमुहानी, कांग्रेस मैदान होते हुए चरखा समिति तक पहुचेंगे.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments