मुजफ्फरपुर (Muzzafarpur) : मंगलवार की सुबह जैतपुर ओपी के चौकीदार को पटककर तीन आरोपी फरार हो गए. दोनों आरोपी बाइक चोरी और एक मारपीट के आरोप में हाजत में बंद था. शौच जाने के लिए कहकर हाजत का ताला खुलवाकर तीनों ने धावा बोल दिया. आरोपी चौकीदार को पटक कर गला दबाने की प्रयास करने लगे, इसके बाद ही तीनों फरार हो गए. तीनों फरार आरोपियों की पुलिस छापेमारी कर तलाश कर रही है.
वीडियो कॉल से कर रहा था गर्लफ्रेंड से बात
चौकीदार की लापरवाही का मामला पिछले दिनों भी सामने आया था. विगत महीने एक आरोपी ने पुलिस की अभिरक्षा से कोर्ट से ही फरार हो गया था. फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एक दिन पहले ही सदर अस्पताल में तुर्की ओपी पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया था. एक आरोपी को अस्पताल के वन पर खड़ा होकर वीडियो कॉल कर गर्लफ्रेंड से बात करते हुए देखा गया था. ये सब तमाशा पुलिस के सामने ही हो रहा था. संयोग से टाउन थाना पदाधिकारी वहां पहुंचे और तक आरोपी का फ़ोन छीन लिया गया.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments