पटना (PATNA ) :  राजीव नगर थाना के रामनगरी बसंत कॉलोनी इलाके में मंगलवार देर रात 36 वर्षीय महिला अनिता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. महिला का नाम अनीता देवी है. गोली महिला के कमर में लगी है. महिला का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक अनिता अपनी 12 साल की बेटी के साथ मेला घूमने बाहर निकली थी. रात करीब12 बजे  स्कूटी से वापस घर लौटी थी. बेटी के अंदर जाने के बाद स्कूटी को अंदर कर रही थी, कि उसी समय एक बाइक  पर दो अपराधी महिला को गोली मरकर चले गए. गोली  पीछे से लगने के कारण  कमर में फस गयी है. मां को इस हालत में देख बेटी चिल्लाने लगी. परिवार और आसपास के लोगों ने तुरंत महिला को अस्पताल में एडमिट करवाया. घायल महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.   


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )