दिल्ली (DELHI) : दिल्ली में कोरोना इन दिनों कण्ट्रोल में है. ऐसे में सरकार छठ पूजा मनाने की अनुमति उप राजयपाल से मांग रहे हैं. छठ पूजा के आयोजन को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है. उस पत्र में कहा गया है कि राजधानी में पिछले तीन महीने से कोरोना महामारी नियंत्रण में है. ऐसे में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छठ पूजा की अनुमति मिलनी चाहिए. उस पत्र में लिखा गया है कि इस मामले पर DDMA की बैठक जल्द ही बुलाई जाए और छठ पूजा समारोह आयोजन की इजाजत मिले.
यह थी गाइडलाइंस
बता दें कि दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत छठ पूजा मनाने की गाइडलाइन्स जारी कर दी गयी थी, जिसमें घर में ही छठ पूजा मानाने की अनुमति दी गयी थी. सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगाया गया था. संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इस तरह की शर्तें रखी गयी थीं. अब बदले हालात में जब संक्रमण की दर कम है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक स्थल पर भी छठ पूजा मनाने की अनुमति के लिए उपराज्यपाल को खत लिखा है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments