दरभंगा (DARBHANGA) : राज परिसर स्थित कंकाली मंदिर के प्रधान पुजारी की गुरुवार सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हथियारबंद बदमाशों ने मंदिर में पूजा करने आए निहत्थे व्यक्ति को भी गोली मार दी जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुजारी के भतीजे से हुई थी झड़प
जानकारी के मुताबिक चार बदमाश कार से आये थे. घटना को अंजाम देकर भागते हुए तीन हमलावरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. एक बदमाश ने दम तोड़ दिया, वहीं दो बदमाशों की हालत गंभीर बतायी जा रही. एक अन्य हमलावर भागने में सफल रहा. घायल भक्तों को पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों अपराधियों को DMCH में भर्ती कराया गया है. पुलिस की हिरासत में अपराधियों का इलाज कराया जा रहा है. दोनों अपराधियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बहरहाल पुलिस घटना के कारण का पता लगाने में जुट गयी है. हालांकि बदमाशों की पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुजारी के भतीजे की बुधवार शाम कुछ लोगों से मोबाइल को लेकर बहस हुई थी. संभव है, घटना के तार इससे जुड़े हों.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments