पटना (PATNA ) : दशहरा में स्पेशल ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को 13 घंटे की ड्यूटी के दौरान  ठंडी पूड़ी और सब्जी दी जा रही है. पीने के लिए पानी भी बस एक बॉतल दिया जा रहा है. 2500  स्पेशल पुलिसकर्मियों को पटना में लगाया गया है. पुलिसकर्मियों को मन मुताबिक खाना नहीं मिलने से खुद की जेब ढीली करनी पड़ रही है. बता दें कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा  खाने की व्यवस्था की गयी थी. 

140  रुपए है खाना का बजट 

पुलिसकर्मियों को खाना देने के लिए  ठेकेदार को 140 रुपए का बजट दिया गया है. चावल, दाल, मिठाई, सब्जी, पूड़ी, के साथ, सलाद, चटनी और पानी देना था.  लेकिन जवानों को पूड़ी सब्जी सलाद के साथ अचार और पानी दिया जा रहा है. 13 घंटे की कड़ी ड्यूटी के बाद पुलिस के जवानों को ऐसे खाना से बीमार होने की आशंका है. गुरुवार की रात को पुलिसकर्मियों ने खाना लेने से भी मना कर दिया था.  बावजूद इसके खाने में कोई बदलाव नहीं किया गया. 

 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )