पटना (PATNA ) : जमुई सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. कहा कि बिहार का बेटा कश्मीर में मारा जा रहा है. आजीविका कमाने गया था पर मौत मिली. जहां सुरक्षा का खतरा है, वहां बिहार के लोगों को जाना पड़ा, क्योंकि बिहार में काम नहीं है. नीतीश कुमार से सवाल है कि अगर बिहार में रोजगार होता तो क्या कश्मीर में आतंकियों की गोलियों का निशाना बनना पड़ता?

गौरतलब है कि इन दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा लगातार हमला जारी है. बीते दिनों हुए हमले में बिहार के चार लोगों की मौत हो गयी. इसमें भागलपुर  और बांका जिले के दो, और अररिया के दो लोगों की आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गयी है. बता दें कि दोनों श्रीनगर में गोलगप्पे बेचने का काम करते थे .लगातार चार बिहारी कामगारों को आतंकियों द्वारा मारे जाने से बिहार का सियासी गलियारा बयानों से गर्म है.

 

 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )