पटना (PATNA) : बिहार की राजनीति में फिर से उठापटक देखने मिल रही है. बीजेपी को टक्कर देने का दम भरने वाला महागठबंधन अब टूटने की कगार पर पहुंच चुका है. दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन बिखर गया है. आरजेडीऔर कांग्रेस इस उपचुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. इस बीच दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी अब हर चुनाव में अकेले लड़ेगी. 2024 में जब लोकसभा चुनाव होंगे, उस समय भी कांग्रेस अपने 40 सीटों पर अकेली ही चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने आगे कहा कि आरजेडी कोई गठबंधन धर्म का रिश्ता नहीं निभा रही है. जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं अब काँग्रेस वहां मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और चुनाव प्रचार के लिए अपने सभी नेता मैदान में उतारेगी. भक्त चरण दास इन दोनों सीटों पर काफी आश्वस्त है कि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी ही चुनाव जीतेंगे.
Recent Comments