पटना (PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मधुबन विधानसभा सीट से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मदन प्रसाद शाह ने आरजेडी सांसद संजय यादव पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाते हुए राजनीतिक हलचल तेज कर दी है.
मदन प्रसाद शाह का दावा है कि उन्हें आरजेडी का टिकट दिलाने के बदले 2 करोड़ 70 लाख रुपये की मांग की गई थी. उनका कहना है, “मैंने पैसे नहीं दिए, इसलिए मेरा टिकट काट दिया गया.”
गौरतलब है कि इस बार आरजेडी ने मधुबन सीट से संतोष कुशवाहा को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है. इसी निर्णय से नाराज होकर मदन शाह ने रविवार को राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पार्टी नेतृत्व से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग भी की है.
मदन शाह का बयान
“मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं. पिछले चुनाव में उम्मीदवार भी रहा, लेकिन इस बार टिकट के नाम पर जो खेल हुआ है, वह पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है.”
इस आरोप के बाद आरजेडी के अंदरखाने में खलबली मच गई है. हालांकि, पार्टी की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि टिकट वितरण में पारदर्शिता की कमी और बढ़ती अंदरूनी कलह आगामी चुनाव में आरजेडी की संभावनाओं को प्रभावित कर सकती है. मधुबन सीट पर अब बागी तेवर अपनाने वाले मदन शाह की अगली रणनीति पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

Recent Comments