साहिबगंज (SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र के गदाई दियारा के पास गंगा नदी के किनारे एक बड़े मगरमच्छ के देखे जाने से इलाके के दहशत फैल गई है. शहरवासी जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मगरमच्छ के वीडियो क्लिप का आनंद ले रहे हैं, वहीं दियारा क्षेत्र में रहने वालों के बीच डर का माहौल है. हालांकि, डीएफओ प्रबल गर्ग ने जनता से शांति बनाए रखने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है.
डीएफओ ने कहा कि मगरमच्छ आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते हैं. वे मुख्य रूप से मछलियों का शिकार करते हैं. हालांकि, सुरक्षा के लिए सतर्क रहना जरूरी है. इसलिए, मगरमच्छ से खासकर बच्चों और पालतू जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. नदी में अनावश्यक गतिविधि से बचें, खासकर स्नान या नौका विहार से. मगरमच्छ को किसी भी तरह से खाना खिलाने या परेशान करने से परहेज करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments