सासाराम (SASARAM): दीपावली की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज स्थित एक आभूषण दुकान पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में दुकान मालिक अशोक सोनी और उनका 12 वर्षीय बेटा राजवीर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना शनिवार देर रात करीब तीन बजे की है, जब अशोक सोनी अपने परिवार के साथ दुकान में लक्ष्मी पूजा कर रहे थे. उसी दौरान तीन अपराधी बाइक से पहुंचे और बिना कुछ कहे फायरिंग शुरू कर दी. अफरातफरी में परिवार ने दुकान का शटर बंद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक अशोक सोनी को सीने में गोली लग गई, जबकि उनके बेटे राजवीर के पैर में गोली लगी.
घायलों को तुरंत सासाराम सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से डॉक्टरों ने अशोक सोनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया, जबकि राजवीर का इलाज सासाराम में चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शुरुआती जांच में पुलिस इसे लूटपाट या आपसी रंजिश से जुड़ा मामला मान रही है, हालांकि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.
दीपावली की रात हुए इस दुस्साहसिक हमले से पूरे शहर में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Recent Comments