जहानाबाद(JAHANABAD): बिहार के जहानाबाद जिले के परस विगहा थाना क्षेत्र के नौरू गुमटी के समीप दो हथियारबंद अपराधियों ने सड़क मार्ग से चल रहे जगदेव यादव को गोली मार कर हत्या कर दी. यह हत्या मिश्र विगहा गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा जमीन के विवाद को लेकर की गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले पर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे ने कहा कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पुलिस ने शिनाख्त कर लिया है और जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. गौरतलब हो कि गली की जमीन के विवाद को लेकर वर्ष 2017 में मृतक के परिवार के 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिसका केस अभी तक कोर्ट में चल रहा है. लेकिन अभी तक उस पर कोई फैसला नहीं आया है.
Recent Comments