TNP DESK: सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के झखारगढ़ पंचायत स्थित वार्ड संख्या 1 में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान स्थानीय निवासी महेश यादव की 23 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो घर पूरी तरह सुनसान मिला और बाहर बांस से बनी अर्थी तैयार रखी थी. इससे संदेह गहराया कि परिजन चुपचाप अंतिम संस्कार की तैयारी में थे, ताकि पूरे मामले को दबाया जा सके.
इस संदिग्ध मौत के बीच एक वीडियो कॉल का रिकॉर्डिंग सामने आया है, जिसने मामले को और भी चौंकाने वाला बना दिया है. वीडियो में मृतका काजल कुमारी को खूंटे से बंधा हुआ देखा जा सकता है. वहीं, उसकी सास हाथ में डंडा लिए कुर्सी पर बैठी दिख रही है. वीडियो में एक अन्य महिला भी मौजूद है.
इस वीडियो कॉल में तीन युवक हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक मृतका का पति और दो अन्य उसके दोस्त बताए जा रहे हैं. यह वीडियो अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही छातापुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.उस वक्त परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे हुए थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेज दिया.
“शव की प्रारंभिक जांच में गले पर संदिग्ध निशान पाए गए हैं. इससे यह मामला हत्या या आत्महत्या, दोनों ही एंगल से जांच का विषय बन गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.”
घटना के बाद से मृतका का पूरा ससुराल पक्ष फरार है. आसपास के लोग भी कुछ बोलने से बच रहे हैं, जिससे जांच में पुलिस को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार लोगों की तलाश की जा रही है और वीडियो कॉल को भी साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया गया है.
इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. काजल की मौत को लेकर क्षेत्र में गुस्से और चिंता का माहौल है. अगर वीडियो कॉल का यह सबूत पहले सामने आ गया होता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी.

Recent Comments