जमुई(JAMUI):जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटी डैम में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों को पानी में एक प्लास्टिक के बोरे में बंद महिला का शव दिखाई दिया. मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है.

खबर के फैलते ही क्षेत्र में सनसनी 

स्थानीय ग्रामीण जब डैम के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने पानी में एक बोरा पड़ा देखा. शक होने पर जब लोगों ने पास जाकर देखा तो उसमें एक महिला का शव बंद मिला. इस खबर के फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. सूचना मिलने पर झाझा थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ राजेश कुमार और एसएचओ संजय कुमार मौके पर पहुंचे.

पहचान करना मुश्किल

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बोरे को पानी से बाहर निकाला और शव को कब्जे में लिया. शव बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है. पुलिस ने आसपास के गांवों में शव की शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू किया है, लेकिन अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

पढे एसडीपीओ ने क्या बताया

एसडीपीओ राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जमुई भेजा गया है। पुलिस हत्या की आशंका के आधार पर जांच कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर डैम में फेंका गया है, वह किसी सुनियोजित साजिश की ओर इशारा करता है.फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त और मामले के खुलासे के लिए सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है. इस रहस्यमय घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है.