बाढ़ (BADH): बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना अंतर्गत पंडारक काली स्थान के पास बुधवार सुबह गंगा स्नान के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान पंडारक प्रखंड के छबिलातर गांव निवासी 14 वर्षीय गुलशन कुमार के तौर पर हुई है. वह कुछ दिनों पहले गुजरात से अपने घर छठ पर्व मनाने आया था.

परिवार के लोगों ने बताया कि गुलशन बुधवार की सुबह अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ पंडारक काली स्थान घाट पर गंगा स्नान करने गया था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. परिजन और घाट पर मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन गंगा की तेज धारा और गहराई के कारण उसे नहीं बचाया जा सका. कुछ देर बाद गोताखोरों की मदद से उसकी लाश बरामद की गई.

ग्रामीणों ने बताया कि पंडारक काली स्थान घाट के आसपास की जगह दलदली है और नदी का बहाव इस समय तेज है. घाट पर अचानक पानी गहरा हो जाता है, जिसके कारण यहां पहले भी कई बार डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बावजूद घाट पर सुरक्षा की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही पंडारक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक का माहौल है.