हाजीपुर (HAJIPUR) : बिहार के हाजीपुर जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है. 

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस हमले में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से मोहम्मद निसार खान, पिता लालू साह, की रविवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस बीच अस्पताल परिसर और घटना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एहतियातन कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) भी मौजूद हैं. 

बताया गया कि पूरा विवाद राजापाकड़ के चौसिमा कल्याणपुर गांव में आइसक्रीम विक्रेता और खरीददार के बीच महज 40 रुपये को लेकर शुरू हुआ. विवाद की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां मौजूद ग्राहक पक्ष ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में 5 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घायल हुए. 

इस मामले में मोहम्मद हाशिम साह, मोहम्मद निसार खान और फारुक साह सहित 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. हिरासत में मोहम्मद निसार खान की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है. पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है और डॉक्टरों की एक विशेष टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.