बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौवाडीह गांव में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची. पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर हमला कर दिया. इस हमले में तीन महिला पुलिसकर्मियों सहित कुल पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना की शुरुआत तब हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नौवाडीह इलाके में अवैध शराब की बिक्री और सेवन का धंधा चल रहा है. सूचना के आधार पर भगवानपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ ने न केवल पुलिसकर्मियों की पिटाई की बल्कि पुलिस वाहनों पर भी जमकर पत्थरबाजी की. कई वाहनों के शीशे टूट गए. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आत्मरक्षा में लाठीचार्ज किया और चार राउंड फायरिंग की.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस जबरन कुछ लोगों को पकड़कर ले जा रही थी और उन पर मारपीट कर रही थी, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमला पूरी तरह से पूर्व-नियोजित था और इसमें शराब कारोबारियों की साजिश शामिल है.

घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

फिलहाल इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है.