बाढ़(BARH):बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाने जिसमें बाढ़ ,मोकामा, पंडारक,साम्यगढ़,एनटीपीसी ,घोषवरी ,मराची हाथीदह और पचमहला थाना की पुलिस ने विशेषसमकालीन अभियान के तहत रात भर चली छापेमारी के दौरान कुल 110 लोगों की गिरफ्तारी करते हुए शांतिपूर्ण मतदान करने का प्रयास किया है.

समकालिन अभियान के तहत विभिन्न थाना से 110 लोग गिरफ्तार

बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ 1 राकेश कुमार ने बताया कि हत्या के प्रयास में पांच उत्पाद अधिनियम के तहत 37 आर्म्स एक्ट के तहत 3 जुआ अधिनियम के तहत 14 एससी एसटी एक्ट मामले में तीन लोग स्थाई वारंट में 20 BNSS एक्ट में 20 लोगऔर विविध मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है इनके पास से तीन देसी कट्टा 06 जिंदा कारतूस दो खोखा 45 लीटर देसी शराब 6 मोबाइल एक ई रिक्शा एवं 43700 नगद बरामद की गई है.

आगे भी इस तरह के प्रयास किए जाएंगे

 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करने के लिए यह विशेष अभियान चलाकर और सामाजिक तत्वों के लोगों को जेल भेजने की विशेष तैयारी थी जिसके तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है आगे भी इस तरह के प्रयास किए जाएंगे.