TNP DESK- बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अब आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने घोषणा की है कि वह 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. इसी कड़ी में पार्टी ने अब तक 60 विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.
21 जुलाई को रैली का आयोजन
पार्टी की ओर से यह भी बताया गया कि आगामी 21 जुलाई को पटना के बापू सभागार में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद शामिल होंगे. इस रैली को चुनावी शंखनाद माना जा रहा है.
पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि उनके आंतरिक सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि राज्य में कई सीटों पर राजद की स्थिति कमजोर है और वह जीत दर्ज नहीं कर पाएगी. ऐसे में उन्होंने महागठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि,महागठबंधन को सभी को साथ लेकर चलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीजेपी को ऐसे अधूरे गठजोड़ से रोका नहीं जा सकता. पार्टी ने स्पष्ट किया कि चुनाव में किसी दल के साथ गठबंधन करना है या नहीं, इसका निर्णय चंद्रशेखर आज़ाद ही करेंगे और उनका फैसला ही अंतिम होगा. राजनीतिक जानकार इस रैली को बिहार चुनाव से पहले दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं.
Recent Comments