TNP DESK-: बिहार में गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान चल रहा है. आज का मतदान पार्टियों  का लगभग भविष्य तय कर देगा. सिर्फ पार्टियों का ही नहीं, बल्कि कई "हैवीवेट" का भी राजनीतिक भविष्य लिखकर किताब में बंद कर देगा. कई ऐसी सीट हैं, जो यह तय कर देगी  कि आगे अब किसका राजनीतिक भविष्य चमकेगा और किसका राजनीतिक सितारा गर्दिश में होगा. कई सीटों पर तो महा मुकाबला है. इस मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ता है, यह देखने वाली बात होगी. लालू प्रसाद के दोनों बेटों की भी परीक्षा होगी.  

लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटो की भी होगी परीक्षा 

बात शुरू करते हैं राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से. राघोपुर राजद  का सीट रहा है. तेजस्वी यादव तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे है. यहां उन्हें एनडीए के सतीश यादव से चुनौती मिल रही है. जनसुराज  के चंचल कुमार भी मैदान में है. आगे बढ़ते हैं, मोकामा सीट की ओर, तो इस सीट पर इस बार मुकाबला नहीं बल्कि महा मुकाबला है. जदयू से अनंत सिंह तो राजद से सूरजभान सिंह की पत्नी बीणा देवी चुनाव मैदान में आमने-सामने है. अभी हाल ही में दुलार चंद्र यादव की हत्या के बाद माहौल थोड़ा तनावपूर्ण जरूर है. इस सीट पर दो बाहुबलियों की चुनावी गणित पर सबकी नजर है. गायिका मैथिली ठाकुर पहली बार बीजेपी की टिकट पर अलीपुर से चुनाव लड़ रही है. उनका मुकाबला राजद के विनोद मिश्रा से है. 

छपरा की भी खूब चर्चा है, खेसारी लाल यादव यहां से मैदान में है 

 छपरा की चर्चा कम नहीं है. भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारी लाल यादव यहां से राजद  की उम्मीदवार है. उनके सामने बीजेपी की छोटी कुमारी है. निर्दलीय राखी गुप्ता भी चुनाव मैदान में है. लखीसराय सीट  पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के सामने कांग्रेस के अमरेश कुमार है. 2020 में विजय कुमार सिन्हा  यहां से चुनाव जीते है. इस बार दूसरी बार जीतने की कोशिश कर रहे है. दूसरे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर सीट से मैदान में है. उनके सामने राजद  के अरुण कुमार साह खड़े है. तारापुर से जनसुराज के डॉक्टर संतोष कुमार सिंह और जनशक्ति जनता दल के सुखदेव यादव मैदान में है.   महुआ सीट से लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव किस्मत आजमा रहे है. राजद  के मुकेश रोशन और लोजपा के संजय कुमार सिंह भी चुनाव मैदान में है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो