TNP DESK- बिहार में महागठबंधन में सीटों का फंसा पेंच   और बढ़ता जा रहा है.  राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को पटना में है.  वह लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिलकर सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत की है.  हालांकि सूचना के अनुसार अशोक गहलोत को भी लालू प्रसाद यादव से कोई बहुत सकारात्मक भरोसा नहीं मिला है.  यह बात उन्होंने जरूर कही है कि गुरुवार को संयुक्त प्रेस वार्ता होगी, जिसमें स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.  इधर, बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने अभियान तेज कर दिया है.  

24 को गृहमंत्री भी बिहार में करेंगे चुनावी सभा 

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अक्टूबर को एक ही दिन बिहार में अलग-अलग सभाओं को संबोधित करेंगे.  जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उसी दिन सिवान और बक्सर में चुनावी सभा में गरजेंगे.  5 दिनों के अंतराल में एक बार फिर अमित शाह बिहार के दौरे पर पहुंच रहे है.  इससे पहले उन्होंने छपरा में चुनावी रैली की थी.  इसी महीने 16 से 18 अक्टूबर तक अमित शाह बिहार के दौरे पर थे. 

चुनाव घोषणा के बाद पहली बार पीएम बिहार दौरे पर आ रहे हैं 
 
खास बात यह है कि बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अक्टूबर को पहली बार बिहार दौरे पर आएंगे, सभा को संबोधित करेंगे और इसकी शुरुआत वह पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की धरती से करेंगे.  इस बीच यह भी  जानकारी आई है कि प्रधानमंत्री का 30 अक्टूबर को दूसरा बिहार दौरा  प्रस्तावित है.  इस दिन वह मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभा को संबोधित कर सकते है.  यानी 24 अक्टूबर से एनडीए का महा चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा, वही महागठबंधन कि गुरुवार को संयुक्त प्रेस वार्ता होगी. उसके बाद कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकती है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो