टीएनपी डेस्क: बिहार में मतदान होने और परिणाम आने से पहले ही एनडीए को बड़ा झटका लगा है. उसे एक सीट का नुकसान हो गया है. छपरा के मढ़ौरा से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दस्ताबेज में खामियां पाई गई, जिस वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है.
एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था. सियासत में कदम रखने के पहले ही सीमा सिंह आउट हो गई है. यह चिराग पासवान और एनडीए दोनों के लिए झटका है. सीमा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की डांसिंग क्वीन कही जाती है.
कई कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली सीमा सिंह ने नवादा जिले के सौरव सिंह से शादी की है. वह भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, बंगाली और राजस्थानी फिल्मों में आइटम डांस कर चुकी है. हाल ही में वह ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर सियासत में कदम रखा था, लेकिन नामांकन रद्द होने से उनका विधायक बनने का सपना टूट गया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments