पटना (PATNA): राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव आज एक बार फिर नामांकन भरने जा रहे हैं. यह नामांकन दोपहर 2 बजे पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में दाखिल किया जाएगा, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी रहेगी.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की दिशा में लालू यादव का रास्ता साफ है और माना जा रहा है कि 5 जुलाई को उन्हें औपचारिक रूप से अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा. इससे पहले नामांकन प्रक्रिया को लेकर पार्टी में हलचल तेज हो गई है. वहीं तेजस्वी यादव सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता कार्यालय में मौजूद रहेंगे.
नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में
चुनाव प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नामांकन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. नामांकन पत्र राजद के केंद्रीय कैम्प कार्यालय, पटना में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच दाखिल किया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष बदले, अब मंगनी लाल मंडल कमान में
सांगठनिक पुनर्गठन के तहत पार्टी ने हाल ही में बड़ा बदलाव करते हुए मंगनी लाल मंडल को नया बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. वे जगदानंद सिंह की जगह लाए गए हैं, जो हाल के महीनों में सक्रिय राजनीति से दूरी बने हुए थे.
28 वर्षों से शीर्ष पर हैं लालू यादव
गौरतलब है कि वर्ष 1997 में लालू यादव ने जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था और तभी से वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं. बीते 28 वर्षों में उन्होंने लगातार इस पद पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. इस बार भी उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. साथ ही पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस सांगठनिक चुनाव को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीतिक तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.
Recent Comments