पटना (PATNA) : बिहार सरकार अब भूमि सुधार और पारदर्शिता को लेकर पहले से कहीं ज्यादा गंभीर नजर आ रही है और इस मामले में त्रुटियाँ न हो इसके अथक प्रयास भी कर रही है. ऐसे में डिजिटल युग से कदम मिलाते हुए सरकार नए उपायों को अपना रही है जिससे लोगो को ज़मीन से जुड़ी जानकारियाँ आसानी से, बिना किसी दिक्कत के मिल सकें.
इसी कड़ी में राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सारावगी ने आज भूमि सुधार के लिए पोर्टल लॉन्च किया है. साथ ही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूमि सुधार को लेकर लगातार काम हो रहा है और आज जिस पोर्टल का लॉन्च किया गया है लोग वहां जाकर अपने आवेदन के साथ-साथ गतिविधि भी देख सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस पोर्टल पर जाकर लोग अपने घर का नक्शा भी ले सकते हैं क्योंकि अब इस पोर्टल पर आपको सीधे सारी गतिविधि, नक्शा के साथ-साथ सब कुछ मिल पाएगा. ऐसे में जिस तरीके से इस पोर्टल को लाया गया है, उससे लोगों को काफी फायदा होगा और भूमि सर्वे के काम में भी तेजी आएगी
Recent Comments