TNP DESK- पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को पहली बार कांग्रेस की बड़ी बैठक में अधिकृत रूप से बुलाकर कांग्रेस क्या कोई संदेश देना चाहती है ?क्या तेजश्वी यादव को बताना चाहती है कि पप्पू यादव कांग्रेस के साथ है. क्या इसका पटना में नौ जनवरी को मंच पर नहीं चढ़ने देने से भी कोई सम्बन्ध हो सकता है क्या? इधर ,बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव रेस हो गए है. वह महागठबंधन में शामिल दलों के लिए टिकट बंटवारे के फार्मूले का भी सुझाव दे रहे हैं, तो प्रियंका गांधी को बिहार चुनाव प्रचार करने के लिए आमंत्रित भी कर रहे है.
पप्पू यादव दिल्ली में प्रियंका गाँधी से मिले
सूचना के अनुसार पप्पू यादव नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में बैठक के बाद राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे. उन्होंने बिहार में प्रियंका गांधी से चुनावी रैलियां करने का आग्रह किया. यह मुलाकात मंगलवार को हुई बताई गई है. इसके बाद से माना जाने लगा है कि बिहार के चुनाव प्रचार में प्रियंका गांधी शामिल होंगी. पप्पू यादव सोमवार को ही बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए थे. सांसद पप्पू यादव का कहना है कि प्रियंका गांधी लगातार देश के मुद्दों पर नजर रखती है. उनका लोगों से अधिक अटैचमेंट है. राहुल गांधी कई बार बिहार आ चुके है. इससे गरीब -गुरूबों में कांग्रेस के प्रति लगाव बढ़ा है. सांसद ने कहा कि हमारे लिए दो ताकते ही काफी है.
क्या प्रियंका गाँधी विधानसभा चुनाव प्रचार को आएंगी
बता दे कि लोकसभा चुनाव में भी प्रियंका गांधी का बिहार में प्रचार की चर्चा हुई थी. लेकिन उनकी कोई भी रैली बिहार में नहीं हुई थी. यह पहला मौका था, जब वह पार्टी के किसी आधिकारिक बैठक में शामिल हुए हो. इस बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश प्रभारी भी मौजूद थे. इधर, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. चुनाव आयोग ने कहा है कि अब तक की प्रक्रिया के आधार पर वोटर लिस्ट से 35 लाख मतदाताओं के नाम कटना तय है. इस पर बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने दावा किया है कि 35 लाख नहीं, बल्कि वोटर लिस्ट रिवीजन में 3 करोड़ से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments