धनबाद(DHANBAD): बिहार चुनाव "2025 में आखिर कांग्रेस राजद -एनडीए के चुनावी एजेंडे को आगे- आगे लपक क्यों रही है? चाहे माई -बहिन योजना की बात हो अथवा रोजगार की, कांग्रेस आगे -आगे चल रही है. बिहार चुनाव को लेकर दांव पर दांव खेले जा रहे है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खेल रहे हैं तो महागठबंधन में शामिल दल भी पीछे नहीं है. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को रोजगार की बड़ी सौगात दे दी है. मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द से जल्द परीक्षा कराने का आदेश निर्गत कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. इस परीक्षा में महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिल सकता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दी है जानकारी
सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर बताया है कि हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियां की गणना तुरंत कर ली जाए और इस नियुक्ति के लिए TRE- 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए. राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इन नियुक्तियों में 35% महिलाओं का आरक्षण मिलेगा. इधर, महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी की तरफ से बिहार में रोजगार मेला लगाने की घोषणा की गई है. बिहार में रोजगार इस चुनाव एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है. तेजस्वी यादव भी युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरते रहे है. इस बीच कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बड़ा दांव चल दिया है. कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि पटना में महा रोजगार मेला लगाया जाएगा. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने क्या लिखा है सोशल मीडिया पर
राजेश कुमार ने लिखा है- कांग्रेस का संकल्प युवाओं को सम्मानजनक रोजगार!! युवा कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित महा रोजगार मेला में आ रही है 120 कंपनियां, नौकरी के हजारों अवसर! उन्होंने अपील की है कि इस मौके का लाभ उठाने के लिए इच्छुक युवा आगामी 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में पहुंचे और अपने हुनर को नई ऊंचाई दे. बिहार के इस चुनावी साल में नौकरी के एजेंडे पर सियासत गर्म है. तेजस्वी यादव पिछले कई महीनो से लगातार यह दावा करते आए हैं कि जब वह सरकार में थे, तो उन्होंने लाखों नौकरियां दी थी. तेजस्वी यादव लगातार यह भी कह रहे हैं कि सरकार बनने के बाद वह बिहार में नौकरियां देंगे. लेकिन अब महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने चुनाव से पहले रोजगार मेला लगाकर नौकरियां देने का ऐलान कर दिया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments