सारण(SARAN): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की निगरानी और सख्ती लगातार बढ़ाई जा रही है. इसी क्रम में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बहुरिया कोठी एसएसटी प्वाइंट पर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.जाँच के दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से करीब 17 लाख 45 हजार रुपये मूल्य का सोना बरामद किया है.

बिस्किट के रूप में लगभग 17.45 लाख रुपये का सोना बरामद

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एसएसटी टीम द्वारा बहुरिया कोठी चेकपोस्ट पर चुनाव को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से सोने के आभूषण और बिस्किट के रूप में लगभग 17.45 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ.बरामद सोने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर पुलिस ने तत्काल व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

एक गिरफ़्तार 

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सारण स्वयं मौके पर पहुंचे और बरामदगी के पूरे प्रकरण की गहन जांच की.अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध लेनदेन या मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है.पुलिस ने बताया कि बरामद सोने की स्रोत और उद्देश्य की जांच के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) को भी सूचित कर दिया गया है.फिलहाल बरामद सोने को अस्थायी जब्त सूची में दर्ज कर सुरक्षित रखा गया है.हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सभी जिलों में फ्लाइंग स्क्वॉड और एसएसटी टीमों को सक्रिय

बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलों में फ्लाइंग स्क्वॉड और एसएसटी टीमों को सक्रिय किया गया है.निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कैश, शराब, सोना, चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए 24 घंटे चौकसी बढ़ा दी गई है.