पटना (PATNA) : ग्रुप 'डी' (कार्यालय परिचारी/परिचारी विशिष्ट) के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर बिहार राज्य परिचारी संघ के सदस्यों ने पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी  के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुरुष अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया, जहां सभी लोग 12 हजार पदों पर बहाली, स्थायीकरण और वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि 2024 में 12 हजार परिचारी के पदों पर हमलोगों ने परीक्षा दी थी लेकिन, अब तक न रिजल्ट जारी किया गया और नाही अब तक बिहार के हजारों परिचारियों का वेतन बढ़ाया गया है. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें स्थाई तक नहीं किया गया है.

ऐसे में साल 2006 से हम लोग यह मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक हमारी मांगों पर नीतीश सरकार ने ध्यान नहीं दिया है. इन्हीं सब कारणों से आज हम यह प्रदर्शन कर रहें हैं और जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही हम सरकार से यह अपील कर रहें हैं कि वह हम लोगों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें नहीं तो इसका खामियाजा उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.