पटना(PATNA): पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में बीती रात पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुआ. करीब एक घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चली, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई. इस एनकाउंटर में पटना पुलिस ने अपने टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल और दो लाख के इनामी बदमाश भारत कुमार को उसके दो साथियों रोहित कुमार और शिवम कुमार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए है.
पढें मामले पर सिटी एसपी ने क्या कहा
पटना के सीटी एसपी पश्चिमी सरथ आरएस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शेखपुरा गांव में छिपे हुए है. इस सूचना के आधार पर फुलवारी शरीफ डीएसपी-2 दीपक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने गांव की रेकी करने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी और अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया.
पढ़े कौन है भारत कुमार
जैसे ही पुलिस टीम गांव में पहुंची, अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी करीब 7-8 राउंड गोलियां चलाई. हालांकि, इस गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ.मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारत कुमार, रोहित कुमार और शिवम् कुमार को गिरफ्तार कर लिया. भारत कुमार पटना पुलिस के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था और उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था.गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. सीटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस ने कहा कि पुलिस का मकसद इलाके में अपराध को पूरी तरह खत्म करना है.
गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत का माहौल बन गया
इस मुठभेड़ के दौरान गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीण पूरी रात सहमे रहे और सुबह तक पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चाएं होती रही. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.
Recent Comments