भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर पुलिस का बर्बर चेहरा एक बार फिर सामने आया है. जहां शुक्रवार के दिन कचहरी चौक पर अनशन पर बैठे बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष को हटाने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान न्यूज़ कवर कर रहे पत्रकार की भी पुलिस वालों ने जमकर पिटाई कर दी. 

भागलपुर पुलिस की बर्बरता आई सामने

आपको बताएं कि बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे पिछले तीन दिनों से कचहरी चौक पर  मोहर्रम के दौरान बुढ़िया काली मंदिर पर हुए पथराव और मंदिर के गेट को उपद्रवियों की ओर से क्षति पहुंचाने  की घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं.

अनशन पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों को भी पीटा

वहीं गुरुवार की देर  रात को भारी  संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और  बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर हटाने का प्रयास करने लगी. वही इस घटना का कवरेज कर रहे कई चैनल के रिपोर्टर के साथ भी पुलिसवालों ने जमकर मारपीट की. जिसमें नेताओं के साथ कई रिपोर्टर को भी गहरी चोट आई.