पटना(PATNA): राजधानी पटना में प्रशासन फिर से एक्शन में आ गया है. राजीव नगर थाना इलाके के नेपाली नगर मोहल्ले में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गयी है. रविवार की सुबह लगभग 2000 पुलिस बल के साथ प्रसाशनिक अधिकारी राजीव नगर पहुंचे और अवैध मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया. वहीं इस कार्य में 19 बुलडोजर लगाए गए हैं. इस दौरान कुछ लोग विरोध करने लगे. जब प्रशसन ने उनकी नहीं सुनी तो करीब सात लोगों ने खुद को आग लगा लिया. जिसके बाद वे बुरी तरह झुलस गए हैं. इस दौरान काफी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और प्रशासन की टीम पर भी पथराव शुरू कर दिया.
70 मकानों पर चलेगा बुलडोजर
बताया जा रहा कि पटना के राजीव नगर में करीब 20 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण के तहत मकान बनाया गया है. जिला प्रशासन ने 70 मकानों को खाली करने का निर्देश दिया था, लेकिन जब लोगों ने मकान खाली नहीं किया तो अब कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार एक मकान को तोड़ने के दौरान एक महिला की दबने से मौत हो गई है. हालांकि जिला प्रशासन ने इससे इनकार कर रहे हैं. कार्रवाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की गाड़ियों को निशाना बनाया और उनके ऊपर पत्थर फेंके. जिनमें पटना के सिटी एसपी राहुल भी घायल हो गए हैं. वहीं कई लोगों ने पुलिस टीम पर जलते सिलेंडर भी फेंके हैं.
जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने ये कहा
मौके पर पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंच चुके हैं. उनका कहना है कि राजीव नगर और नेपाली नगर की जनता सिस्टम की गलती का खामियाजा क्यों भुगते. दोषी सरकार और उनके पदाधिकारी हैं. इस मामले को लेकर लगातार मैंने उपमुख्यमंत्री से बात की है. लोकतंत्र में सरकार जनता के द्वारा जनता के लिए होती है. लेकिन यहां डर और आतंक का वातावरण है. राजीव नगर और नेपाली नगर की जनता को बख्श दीजिये. इस समस्या का समाधान बातचीत से निकाला जाए. सरकार अपनी गलतियों की सजा हजारों परिवार को नहीं दे सकती है. कहा कि जब रविशंकर प्रसाद, संजीव चौरसिया के नाम से रोड बना है. सरकार ने बिजली भी दी है. यहां के लोग भी टैक्स देते हैं. फिर आज यह दमन पूर्वक कार्रवाई क्यों? यह हिटलर, मुसोलिनी और तानाशाही की इंतहां है. इससे बुरे हालात नहीं हो सकते हैं. सारे लोग मौत के भय में हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह है कि इसको रुकवा दीजिये.
Recent Comments