Patna News :यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बिहार परिवहन विभाग लगातार नई पहल कर रहा है. इसी कड़ी में बसों में लगाए गए पैनिक बटन सिस्टम अब आपात स्थितियों में त्वरित राहत देने में कारगर साबित हो रहे हैं. किसी दुर्घटना या अप्रिय स्थिति में जैसे ही यात्री पैनिक बटन दबाते हैं, सूचना सीधा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तक पहुंचती है और तुरंत कार्रवाई शुरू हो जाती है.

VLTD से Live मोनिटरिंग 

अधिकारियों के मुताबिक, बसों में लगे वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) से वाहनों की लाइव मॉनिटरिंग होती है. खास बात यह है कि बटन दबते ही न केवल कमांड सेंटर को सूचना मिलती है, बल्कि बस मालिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी तुरंत अलर्ट मैसेज भेजा जाता है. इसके बाद विभागीय टीम बस मालिक से संपर्क कर घटना की पुष्टि करती है। यदि स्थिति गंभीर पाई जाती है तो पुलिस और अन्य एजेंसियों को तत्काल अलर्ट कर दिया जाता है.

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा 

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह सिस्टम विशेष रूप से कारगर माना जा रहा है. कई मामलों में यह सुविधा यात्रियों को समय पर मदद दिलाने में अहम साबित हुई है.फिलहाल, पूरे राज्य में 54,432 बसों और यात्री वाहनों में VLTD सिस्टम लगाए गए हैं. इससे न केवल तय रूट से भटकने वाली बसों की पहचान आसान हो गई है बल्कि दुर्घटना जैसी स्थितियों में तुरंत लोकेशन ट्रैक कर मदद पहुंचाई जा रही है. परिवहन विभाग का कहना है कि यह व्यवस्था यात्री सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है और आगे इसे और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा.