पटना (PATNA): बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की सुबह एक बस के पलट जाने से बीएसएफ के  रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है. बस हजारीबाग से पटना आ रही थी ۔बताया जाता है कि बस में कुल 45 से ज्यादा लोग सवार थे. हजारीबाग से बस खुली थी और पटना लौट रही थी. पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के पैजावा  के पास बस अचानक पलट गई. इसके बाद बस में अफरा ۔ तफरी मंच गयी. बस के अंदर फंसे लोग बस कि खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाने लगे. आधे घंटे बाद पटना की ट्रैफिक पुलिस पहुंची इसके बाद घायल  यात्री को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया.

बस में सवार बीएसएफ रिटायर्ड इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर ने बताया कि अपनी पत्नी आशा देवी के साथ हजारीबाग शादी समारोह में गए थे. हजारीबाग से बस पकड़ कर पत्नी के साथ पटना लौट रहे थे. बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण बस दुर्घटना हुई है. बस ड्राइवर सड़क नेशनल हाईवे से बस को नीचे वाले सड़क लाइन में उतारना चाह रहा था. जैसे ही बस नीचे उतारने लगा बस पलट गई

वहीं पटना जीरोमाइल यातायात पुलिस के सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर शशि कुमार सिंह ने बताया कि बस दुर्घटना हुई है. बस पलट गई थी जिसके कारण एक महिला की मौत हो गई है.