पटना(PATNA):पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर पर गांधी मैदान थाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.पटना पुलिस द्वारा उनकी कभी भी गिरफ्तारी की जा सकती है. इस कार्रवाई को लेकर शहर में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिशिर के खिलाफ पिछले दो वर्षों में पटना के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास सहित कुल चार संगीन मामले दर्ज है.पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शिशिर के अपराधिक इतिहास को देखते हुए गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है.
राज्य से बाहर भागा शिशिर, मेयर से भी हो सकती है पूछताछ
पटना एसएसपी ने संकेत दिया है कि मेयर सीता साहू से भी पूछताछ हो सकती है. बताया जा रहा है कि फिलहाल शिशिर राज्य से बाहर भागा हुआ है. उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है, जो विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर कश्मीर की जा रही हैं साथ ही, शिशिर के पास मौजूद लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
Recent Comments