मोतिहारी(MOTIHARI):देश की महिलाओं को सशक्त बनाने की केंद्र सरकार की योजनाएं अब रंग ला रही है.चाहरदीवारी के भीतर घूंघट में रहनेवाली महिलाएं कृषि क्षेत्र में भी विजय पताका लहराने को तैयार हैं. पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी प्रखंड स्थित वीरछपरा गांव में ड्रोन दीदी के नाम से मशहूर हो चुकी महिलाओं ने ड्रोन उड़ाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.सोमवार को आयोजित पीएम नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.इस मौके पर स्वयं सहायता समूह जुड़ी 102 दीदियों को ड्रोन दिया किया गया.
पढ़ें कैसे महिलाएं ड्रोन पायलट बन रही है आत्मनिर्भर
वहीं ड्रोन पायलट बनी उड़ीसा की कुमुदनी साई ने बताया कि हमारा एक फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी है.जहां फर्टिलाइजर का इनपुट बनाने का लाइसेंस मिला है.साथ हीं इफको ने उनका चयन ड्रोन दीदी के रुप में किया.फिर महाराष्ट्र में उनकी दीदीयों को 15 दिनों की ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग हुई.ट्रेनिंग के बाद ड्रोन फायलट का सर्टिफिकेट मिला,उसके बाद यहां कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला.उन्होने बताया कि ड्रोन पायलट बनकर बहुत अच्छा लग रहा है.इफको ने ड्रोन दिया है,जिससे आमदनी बढ़ेगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महान काम से हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी.वहीं जिला के केसरिया प्रखंड स्थित सरोत्तर की रहने वाली ड्रोन पायलट अर्चना रानी ने बताया कि ड्रोन दीदी बनकर काफी अच्छा लग रहा है.मैं अपनी समूह की महिलाओं की इससे सहायता करुंगी.उनके साथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ाउंगी.गांव के लोग जब मुझे ड्रोन दीदी कहकर पुकारते हैं,तो बड़ा अच्छा लगता है.ड्रोन दीदी बनने के बाद हमारी कमाई बढ़ जाएगी.
बिहार,झारखंड,उत्तरप्रदेश और उड़ीसा की ड्रोन दीदियों ने ड्रोन से यूरिया छिड़काव किया
समस्तीपुर की ड्रोन दीदी रुपम आनंद ने बताया कि जो महिलाएं अपने घर से बाहर निकल पाती थी और जो अपने पति का नाम नहीं बोल पाती थी,उन महिलाओं में काफी बदलाव आया है,पहले वो हाउस वाइफ थी,लेकिन अब ड्रोन पायलट बनने के बाद महिलाएं भी कमा सकती हैं,पॉकेट खर्च निकाल सकती हैं,अपनी कमाई से अपने बाल बच्चों को पढ़ा सकती हैं,हमें अब किसी पर निर्भर नहीं रहना है.ड्रोन से नैने यूरिया छिड़काव के बाद आयोजित कार्यक्रम को स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह,उर्वरक मंत्रालय के निदेशक जॉन टोपिनो,डीएम सौरभ जोरवाल समेत उपस्थित विधायकों ने महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की.वहीं इफको द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह,उर्वरक मंत्रालय के निदेशक जॉन टोपिनो,डीएम सौरभ जोरवाल,डीडीसी समीर सौरभ समेत इफको के अधिकारी और सैकड़ों किसान मौजूद रहे.इस मौके पर कार्यक्रम में बिहार,झारखंड,उत्तरप्रदेश और उड़ीसा की ड्रोन दीदियों ने ड्रोन से यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया.
Drone Didis of Bihar

Recent Comments