पटना(PATNA): चुनावी वर्ष में बिहार को एक और बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बहुप्रतीक्षित कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल का लोकार्पण किया और इसे जनता को समर्पित किया.इस पूल को बनाने में करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च हुआ है. इसके लिए बिहार सरकार 3000 करोड़ रुपये का ऋण एशियन डेवलपमेंट बैंक से लिया गया है, जबकि 2000 करोड़ राज्य सरकार ने वहन किया है.

राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगो को मिलेगी सुविधा

यह पुल को बन जाने से पटना और राघोपुर दियारा क्षेत्र के बीच सालभर सुगम सड़क संपर्क सुनिश्चित करेगा. पुल के चालू होने से महात्मा गांधी सेतु पर यातायात दबाव कम होगा और उत्तर व दक्षिण बिहार के बीच वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा.मुख्यमंत्री का मानना है कि इस परियोजना से कृषि, व्यापार, उद्योग और स्वास्थ्य सेवाओं को गति मिलेगी. आकस्मिक चिकित्सा की स्थिति में भी राघोपुर के लोगों को अब तेज और सुलभ सेवा मिल सकेगी.

पढें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या दावा किया

नीतीश कुमार का दावा है कि "हम राज्य में गुणवत्तापूर्ण सड़कों और पुलों का निर्माण कर रहे हैं ताकि आवागमन सुविधाजनक हो. यह पुल राघोपुर और आस-पास के क्षेत्रों के लिए 'नई जीवनरेखा' साबित होगा.