पटना(PATNA): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है. वे पिछले तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की भी बात चल रही है. बताया जा रहा है कि आरजेडी सुप्रीमो को शाम 7 बजे दिल्ली भेजा जायेगा. इसी बीच लालू यादव से मिलने पारस अस्पताल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद अस्पताल के गेट पर मौजूद थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पारस अस्पताल पहुंचकर लालू यादव से मुलाकात की.  इस दौरान तेजस्वी यादव से लालू यादव का हालचाल जाना. सीएम ने लालू यादव को दिल्ली भेजने के लिए व्यवस्था करने की बात कही. लालू से मिलने के दौरान वार्ड में राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे.  

यह भी पढ़ें: 

लालू यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाने की तैयारी, हालत में सुधार नहीं