पटना(PATNA):राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है. वायरल वीडियो पटना के गौरीचक इलाके का बताया जा रहा है, जहां बीच सड़क पर अपराधियों ने फोर व्हीलर गाड़ी रोकी, गाड़ी से उतरकर हाथ में पिस्टल ली और खुलेआम फायरिंग कर दी.

पढ़े क्या है वीडियो के पीछे पूरी सच्चाई

बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब एक मोटर मैकेनिक ने पैसों को लेकर विवाद में पैसा देने से इनकार कर दिया.उसी दौरान गुस्साए अपराधियों ने बीच सड़क पर उसकी गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की. यह पूरी वारदात मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है.

खुलेआम कट्टा लेकर घूमते रहे अपराधी

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपराधी गाड़ी से उतरते हैं, गाली देते हुए पिस्टल निकालते हैं और निडर होकर फायरिंग करते है. उस वक्त सड़क पर भारी भीड़ मौजूद थी, लेकिन अपराधियों के चेहरे पर कोई डर नहीं था. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से अपनी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए.

लोगों में दहशत का माहौल

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और वायरल वीडियो के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.यह घटना राजधानी पटना में लगातार बढ़ते अपराध और अपराधियों के बढ़ते मनोबल की एक और कड़ी बनकर सामने आई है. लोगों का सवाल है कि जब राजधानी की सड़कों पर दिनदहाड़े इस तरह की वारदात हो सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है.