नवादा (NAWADA) : आरजेडी के पूर्व बाहुबली विधायक राजबल्लभ यादव ने पार्टी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर विवादित बयान देकर नया सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. जेल से बाहर आने के बाद नवादा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की शादी को लेकर सवाल उठाए और उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी.
“विदेशी जर्सी गाय” से की राजश्री की तुलना
राजबल्लभ यादव ने मंच से कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार के यादव समाज में लड़की नहीं मिली, इसीलिए उन्हें हरियाणा–पंजाब से “विदेशी जर्सी गाय” लानी पड़ी. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव की पत्नी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में कड़ी आलोचना हो रही है.
गौरतलब है कि राजबल्लभ यादव पिछले कुछ समय से आरजेडी से नाराज़ चल रहे हैं. हालांकि उनकी पत्नी विभा देवी वर्तमान में आरजेडी से विधायक हैं, लेकिन बीते दिनों गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर विभा देवी की मौजूदगी ने सियासी हलकों में कयासबाज़ी तेज कर दी थी.
राजबल्लभ यादव के इस बयान के बाद न सिर्फ आरजेडी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी है, बल्कि विपक्षी दलों ने भी इसे राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ बताया है. माना जा रहा है कि उनकी यह टिप्पणी आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में एक और विवाद को जन्म दे सकती है.
Recent Comments