छपरा(CHAPRA):आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा छपरा सीट से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद शुक्रवार को उनके नामांकन के दौरान अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ पड़ा.जैसे ही खेसारी लाल यादव अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने आरओ कार्यालय पहुंचे, वहां अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

प्रशासन की तैयारियाँ हुई फेल

प्रशासन की ओर से सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए जो भी तैयारियाँ की गई थी, वो खेसारी की लोकप्रियता के सामने पूरी तरह नाकाम साबित हुई. भीड़ इतनी ज़्यादा हो गई कि खेसारी और उनके साथ आए नेता व समर्थकों को दौड़ते हुए आरओ कार्यालय में प्रवेश करना पड़ा. फिलहाल खेसारी कार्यालय के भीतर मौजूद है, जबकि बाहर हजारों की भीड़ उनका समर्थन जताने के लिए जुटी रही.

समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त किया

नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद खेसारी लाल यादव ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में अपने समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा मैं आज अपने अपनों के बीच हूं, इसके लिए सभी को दिल से शुक्रिया.कल मेरे पास कुछ भी नहीं था, आज सब कुछ है.यह सब आपके प्यार और आशीर्वाद का नतीजा है.खेसारी ने अपने इस बयान के ज़रिए एक भावनात्मक संदेश दिया, जिससे साफ झलकता है कि वे इस चुनाव को केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि अपने आत्मसम्मान और जनविश्वास की लड़ाई के रूप में भी देख रहे है.

क्या भीड वोट में कन्वर्ट हो पायेगी

भारी भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए प्रशासन पर सवाल उठने लगे है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि खेसारी जैसे लोकप्रिय चेहरे के नामांकन को लेकर पूर्वानुमान के बावजूद समुचित इंतज़ाम नहीं किए गए, जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना रहा.छपरा में खेसारी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है, लेकिन नामांकन के दौरान उमड़ी यह भीड़ उनके प्रति जनता के भावनात्मक जुड़ाव और समर्थन को दर्शाता है.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह समर्थन मतदान के दिन भी बरकरार रहता है.