सहरसा(SAHARSA):प्यार अंधा होता है,यह कहावत हम अक्सर सुनते आए है, लेकिन कभी-कभी हमारे समाज से ऐसे मामले सामने आते है, जो समाज को शर्मशार कर देते है.बिहार के सहरसा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है.जहां काशनगर थाना क्षेत्र के मैना गांव में एक सरकारी स्कूल के शादीशुदा प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर पासवान को एक विधवा महिला के साथ कमरे में संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़कर हंगामा किया और फिर दबाव डालकर दोनों की शादी करवा दी.
पढ़ें पूरा मामला
आपके बताये कि प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर पासवान मध्य विद्यालय पड़रिया में पदस्थापित हैं, जबकि महिला का पति भी इसी स्कूल में शिक्षक था और दो वर्ष पूर्व चुनाव ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से निधन हो गया था.ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था.बुधवार को ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ कमरे में पकड़ लिया और फिर उनकी शादी करवा दी. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.प्रधानाध्यापक और विधवा महिला दोनों के पांच-पांच बच्चे है.
Recent Comments