जहानाबद(JAHANABAD): गिरिराज सिंह का बयान ने अरवल की राजनीतिक सरगामी तेज कर दी है.कहा किसी के उपकार को उपकार न माने उसे क्या कहते है मौलवी साहब. हमें नमक खरामो का वोट नहीं चाहिए.

अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए गिरिराज सिंह

इस तरह का विवादित बयान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा अरवल के गांधी मैदान में भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा के नामांकन के बाद समर्थन में जनता को संबोधित करते हुए मंच से कहा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

बता दें बीते दिन हुई थी नामांकन जहां सभा को संबोधित करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आगमन हुआ था.जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब तेजी से वायरल हो रही है.आखिर कौन है यह नमक खराम इस मभाजपा के कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है.