TNP DESK- दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक अहम मुठभेड़ की, जिसमें बिहार के सिग्मा गैंग के तीन कुख्यात अपराधी ढेर हो गए. बिहार के सीतामढ़ी निवासी अपने सरगना के नेतृत्व में यह गिरोह कथित तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार में आतंक फैलाने की योजना बना रहा था. इस अभियान में गिरोह के सरगना समेत चार मोस्ट वांटेड बदमाशों को सफलतापूर्वक ढेर कर दिया गया.बिहार पुलिस को इस गैंग की तलाश कई महीनों से थी. 

मारे गए अपराधियों में ये सभी शामिल

रंजन पाठक – पिता मनोज पाठक, निवासी मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी, बिहार.

बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी – पिता सुखला देवी, निवासी रतनपुर, थाना बजपट्टी, जिला सीतामढ़ी.

मनीष पाठक (33 वर्ष) – पिता अरविंद पाठक, निवासी मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी.

अमन ठाकुर (21 वर्ष) – पिता संजीव ठाकुर, निवासी शेरपुर, करावल नगर, दिल्ली.