गया(GAYA):दीपावली जैसे पावन पर्व से पहले गया जिले में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. मृतक युवक न केवल आपस में भाई थे, बल्कि सामाजिक रूप से भी सक्रिय थे. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, वहीं आक्रोशित लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा मोहल्ला निवासी यश यादव और विशाल यादव बीती शाम से ही लापता थे. देर रात दोनों के शव नैली गांव के पास एक मुख्य सड़क से लगभग आधा किलोमीटर दूर संदिग्ध अवस्था में बरामद किए गए.दोनों मृतक ममेरे-फुफेरे भाई थे.विशाल यादव समाजसेवा और रक्तदान जैसे कार्यों में सक्रिय था. उसे राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. वहीं यश यादव की शादी महज आठ माह पहले ही हुई थी.

पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

मृतकों के परिजनों ने हत्या का आरोप अपने ही गोतिया भाइयों पर लगाया है. यश के पिता चंदू यादव ने बताया कि ओम यादव, नीरज यादव समेत अन्य परिजनों ने लंबे समय से चले आ रहे रंजिश के चलते दोनों की हत्या कर दी.बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच दशकों पुरानी दुश्मनी है, जिसकी जड़ एक निजी बस सेवा के नाम बदलने को लेकर शुरू हुई थी. चंदू यादव और ओम यादव की गया-रांची रूट पर निजी बसें चलती है.परिजनों के अनुसार, ओम यादव और उसके सहयोगी ‘विशाल’ नाम हटाकर ‘एनके वाई ट्रांसपोर्ट’ करने का दबाव बना रहे थे. इसी को लेकर हाल ही में दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था और मुकदमा दर्ज हुआ था. इससे पहले भी पचू यादव और मल्लू यादव की हत्या की घटनाएं इसी पारिवारिक रंजिश का हिस्सा रही है.

हत्या का तरीका स्पष्ट नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

हालांकि दोनों शवों पर गोली या धारदार हथियार के कोई निशान नहीं मिले है.परिजनों का आरोप है कि युवकों की गला दबाकर हत्या की गई है.पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.घटना की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया.आक्रोशित लोगों ने सिकड़िया मोड़ पर शव रखकर घंटों सड़क जाम किया.सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. मौके पर पहुंचे डीएसपी धर्मेंद्र भारती के समझाने पर लोग शांत हुए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

पुलिस ने शुरू की जांच, परिजन देंगे लिखित आवेदन

डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि मृतकों के परिजन हत्या का आरोप अपने ही रिश्तेदारों पर लगा रहे है.उन्होंने बताया कि लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस अनुसंधान शुरू करेगी.सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा होने की उम्मीद है.फिलहाल, गया शहर में इस दोहरी मौत के बाद डर और आक्रोश का माहौल है. पुलिस आसपास के कई लोगों से पूछताछ कर रही है घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव व्याप्त है.