शेखपुरा (SHEIKPURA) : जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों, शेखपुरा और बरबीघा में आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारी तेज हो गई है. शुक्रवार को प्रशासन की ओर से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को मतदान केंद्रों से टैग करने का कार्य पूरा किया गया. जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने बताया कि इस प्रक्रिया के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि किस मतदान केंद्र पर कौन सी इवीएम और वीवीपैट मशीनें लगाई जाएंगी. इसके बाद इन मशीनों की कमीशनिंग की जाएगी.
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि विशेष मतदाताओं जैसे लाचार या दिव्यांग व्यक्ति के लिए 28 और 29 अक्टूबर को घर-घर जाकर मतदान की व्यवस्था की गई है. जिले में ऐसे 100 मतदाता हैं, जिनमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 53 और बरबीघा में 47 हैं. विशेष मतदान दल इनके घर पहुंचकर मतपत्र के माध्यम से गोपनीय मतदान कराएंगे.
वहीं, 6 नवंबर से पहले सभी मतदाताओं को मतदाता पर्चियां वितरित करने का कार्य जारी है. अब तक जिले के लगभग 66 प्रतिशत मतदाताओं को पर्ची दी जा चुकी है.
आठ प्रत्याशियों पर दर्ज हैं मामले
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 8 उम्मीदवारों पर विभिन्न मामलों में केस दर्ज हैं. इनमें शेखपुरा के 5 और बरबीघा के 3 प्रत्याशी शामिल हैं.

Recent Comments