बाढ़(BADH): बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड अंतर्गत अजगरा गांव में खेलने के दौरान स्थानीय तालाब में डूबने से छोटेलाल महतो की पोती ख़ुशी कुमारी और राखी कुमारी नामक दो बच्चियों की मौत हो गई. खुशी और राखी दोनों तीसरी कक्षा की छात्रा थी. दोनों सुबह 8 बजे घर से खेलने के लिए निकल गई थी. घर में कोई नहीं था. उनकी दादी जलावन की लकड़ी लाने के लिए गई थी. दोनों बच्चियों को तालाब में डूबते देख उनकी दादी बचाने के लिए दौड़ पड़ी. उनकी चिल्लाने की आवाज सुन गांव के कुछ लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े. पूरा गांव तालाब के किनारे जमा हो गया. स्थानीय लोगों ने गहरे तालाब में तैरकर किसी तरह दोनों बच्चियों को खींचकर बाहर निकाला. ग्रामीण बच्चियों के पेट से पानी बाहर निकालने के प्रयास में जुटे थे. काफी देर तक बच्ची को उल्टा लटका कर भी रखा गया. ग्रामीणों ने डॉक्टर को भी घटना स्थल पर बुला लिया. डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. दोनों बच्चियों की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है.
बाढ़: स्थानीय तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत, गांव में पसरा मातम
बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड अंतर्गत अजगरा गांव में खेलने के दौरान स्थानीय तालाब में डूबने से छोटेलाल महतो की पोती ख़ुशी कुमारी और राखी कुमारी नामक दो बच्चियों की मौत हो गई

Recent Comments